नर्सिग होम पर लगाम!

नर्सिग होम पर लगाम!
छत्तीसगढ़ में अब निजी अस्पताल,नर्सिंग होम,क्लीनिक और पैथालाजी लैब खोलने के लिये लायसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है। आम आदमी के स्वास्थ्य और उसको आर्थिक दृष्टि से परेशान होने से बचाने यह सरकारी पहल है। इस मामलें में केन्द्र का एक काननू अभी विचाराधीन है, लेकिन निजी अस्पतालों पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश सरकार ने पहले पहल कर इस मामले में भी बाजी मार ली है। नये कानून के तहत मरीजों के हितों की रक्षा के लिये अनेक प्रावधान किये गये हैं जिसके तहत पहले से संचालित नर्सिंग होम और निजी अस्पताल को भी अपना संस्थान चलाने के लिये लायसेंस लेना होगा। छत्तीसगढ़ उपचारिया गृह तथा रोगोपचार संबन्धी स्थापना अनुज्ञापन विधेयक 2010 के नाम से यह कानून बना है जिसे केबिनेट की मंजूरी मिल गई है और इसे अगले विधानसभा सत्र में पटल पर रखा जायेगा। इसके साथ ही यह नियम कानून में बदल जायेगा। इस विधेयक का मकसद आम आदमी को स्वास्थ्य की गुणवत्ता सुविधा देना है तथा निजी अस्पतालों की बाढ़ को रोकना है। मरीज इस कानून के अस्तित्व में आने के बाद अस्पताल की शिकायत सरकार से कर सकता है अगर शिकायत सही पाई गई तो ऐसे चिकित्सालयों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद भी इसी तरह की एक अन्य योजना पर कार्य कर रहे े हैं जिसके तहत चिकित्सकों की फीस,पैथालाजी फीस, एक्सरे,एमआर आई और अन्य स्वास्थ्य संबन्धी क्रियाकलापों के लिये जो हाई फाई फीस ली जाती है। उस पर लगाम लग सकेगी। आज की स्थिति में निजी अस्पतालों में जो मनमानी होती है उस पर सरकारी कोड़े के पड़ते ही काफी हद तक रोक लगने की संभावना है। राज्य सरकार ने जगह- जगह ऊगने वाले अस्पतालों की बाढ़ रोक ने और मरीज की शिकायतों के निराकरण के लिये कानून बनाया है, किन्तु केन्द्र का जो कानून आयेगा वह चिकित्सकों को परेशानी में डाल सकता है। चूंकि कथित कानून आने के बाद नर्सिंग होम वाले न मनमानी फीस वसूल कर सकेंगे और न ही मरीजों को बिना वजह अलग- अलग टेस्टों के लिये मजबूर कर सकेंगे। आज की स्थिति में मरीज का कन्सलटेंट के पास जाना भर होता है कि वह खून टेस्ट से लेकर स्केनिगं, एमआरआई सबके लिये मरीज को मजबूर कर देता है। चूंकि इन सबसे उनकी सांठगांठ रहती है। मरीज के परिवारों को इस लूट से बचाने के लिये राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार का आने वाला कानून काफी प्रभावशाली साबित हो सकता है। इस मामले में राज्य सरकार ने मरीजों के हित में जो पहल की है। उसके लिये उसे बधाई देनी चाहिये। आम आदमी कीे स्वास्थ्य संबन्धी शिकायतों का बहुत हद तक निराकरण नये कानून से हो सकता है। साथ ही नर्सिंग होम की बाढ़ और उसमें होने वाली अनावश्यक प्रतिस्पर्धा पर भी रोक लग सकती है।

टिप्पणियाँ

  1. हाँ, यह बात देखने में आ रही है कि बीजेपी शासित राज्यों में विकास जबरदस्त हो रहा है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

गरीबी हटाने का लक्ष्य अभी कोसो दूर!