रायपुर का सबसे बड़ा प्रायवेट अस्पताल एमएमआई विवादों में
रायपुर का सबसे बड़ा प्रायवेट अस्पताल एमएमआई विवादों में ट्रस्टी कोर्ट का आदेश लेकर पहुंचे, ताले टूटे, विवाद गर्माया चेनल ने कहा-यह डकै ती! Raipur's largest private hospital in MMI disputes Trustees reached court order, locks broken, Dispute caused controversy, Chenal said - this robbery! .छत्तीसगढ़ में सन् 1995 के दशक में स्थापित सबसे बड़ा निजी अस्पताल एमएमआई इन दिनों विवादों में है. विवाद का प्रमुख कारण अस्पताल की सत्ता पाने दो प्रबंधनो के बीच का झगड़ा है. अस्पताल का भूमिपूजन 1989 में तत्कालीन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा ने किया था.1995 में यह बनकर तैयार हो गया. 23 अक्टूबर 1995 को तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस अस्पताल का लोकार्पण किया. लोकार्पण के कुछ ही समय बाद ही अस्पताल प्रबंधन ट्रस्टियो के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद का नतीजा यह हुआ कि प्रबंधन दो भागों में बंट गया. अब प्रबंधन महेन्द्र धाड़ीवाल, रेखचंद लूनिया सहित आठ लोगो से निकलकर यह सुरेश गोयल और अन्य साथियों के पास आ गया. पहले सरकारी स्तर पर विवाद को निपटाने का प्रयास ...