अपनी सुरक्षा आप स्वंय करें, हेलमेट जरूर पहने!



एक व्यक्ति के सिर पर दूसरा सिर लगाना उतना आसान नहीं है जितना हम समझते हैं-जी हां मै बात कर रहा हूं हेलमेट की...छत्तीसगढ़ पुलिस, छत्तीसगढ़ सरकार और यहां तक कि उन सिर वालों केे माता पिता को भी अपने बच्चों को दूसरे का सिर लगाकर जाने के लिये प्रेरित करने के लिये कितनी जद्योजहद करनी पड़ती है यह हम उन राज्यों में जहां हेलमेट की अनिवार्यता छत्तीसगढ़ से पहले से है,वहां इसे लोगों को पहनाने में कितनी मेहनत करनी पड़ी यह बताना आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि दिलचस्प भी है बहरहाल देश के प्राय: हर राज्य में दुपहिया सवार को दूसरा सिर पहनाने के लिये कैसे कैसे पापड़ बेलने पड़े उसका उदाहरण है तामिलाडू जहां हेलमेट पहनने  संबंधी जागरकता पैदा करने के लिए भगवान गणेश और मृत्यु के देवता यम की मदद लेनी पड़ी. कांचीपुरम में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने एक फ्लेक्स बोर्ड लगाया जिसमें भगवान गणेश यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आपको मेरी तरह सिर नहीं मिलेगा, हेलमेट पहनिए और अपने सिर की रक्षा कीजिए. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान गणेश ने भगवान शिव को उनकी पत्नी पार्वती से मिलने नहीं दिया था जिसके बाद भगवान शिव ने गुस्से में आकर अपने पुत्र गणेश का सिर काट दिया था लेकिन बाद में उन्होंने एक हाथी का सिर प्रत्यारोपित कर दिया था. मदुरै में आरटीओ अधिकारियों ने भी हेलमेट की महत्ता दर्शाने के लिए एक दिलचस्प तरीका चुना,वहां कुछ लोग भगवान यम का वेश बनाकर मुख्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक करते रहे.मदुरै उच्च न्यायालय ने हेलमेट न पहनने के कारण हुई मौतों पर चिंता जाहिर की थी जिसके बाद सरकार ने घोषणा की थी कि  दोपहिया वाहन चालकों और वाहन पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। अदालत ने सरकार को इस संबंध में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने को कहा था जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने ऐसी मुहिम शुरू की जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचने लगी.महाराष्ट्र में मुंबई की जनता को बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाना मंहगा पड़ता है. बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर पुलिस सीधे जेल का रास्ता दिखा देती है. सरकार ने सभी आरटीओ को आदेश दिया हैं कि जो भी नया लाइसेंस बनेगा चालक को एक बांड भी भरना पड़ेगा. इस बांड के तहत चालक को हर हाल में हेलमेट पहनकर ही मोटरसाइकिल चलानी होगी.मुंबई में हर साल सैकड़ों लोगों की जान सड़क दुर्घटना में चली जाती है। मोटरसाइकिल चालकों के हेलमेट नहीं पहनने के कारण ऐसी मौतें ज्यादा होती हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने आरटीओ को आदेश दिया है कि लाइसेंस देने से पहले बांड भरवाए जाए कि चालक हेलमेट पहन कर ही मोटरसाइकिल चलाएगा. बॉम्बे हाईकोर्ट भी इस संबंध में आदेश दे चुकी है छत्तीसगढ़ के पडौसी राज्य मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने पर दबंगों द्वारा बारात पर पथराव किया गया,इसमें कई लोगों को चोट आई. बारात की सुरक्षा में पुलिस तैनात की गई,घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हेलमेट लगाना पड़ा. विदेश की बात करें तो बर्मिंघम में अपने साथी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स के चोटिल होने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क आखिरकार नई तरह के हेलमेट का उपयोग करने के लिए तैयार हो गए.  इस हेलमेट को फिलिप ह्यूज की मौत के बाद तैयार किया गया. पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ह्यूज के सिर में एक प्रथम श्रेणी मैच के दौरान बाउंसर से चोट लग गई थी और जिसके कारण बाद में उनकी मौत हो गयी थी.ह्यूज की  मौत के बाद हेलमेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी मासुरी ने नई तरह के हेलमेट को  तैयार किया जो अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की बाउंसर से मौत के सदमे से उबर रही ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें उस समय सकते में आ गई जब पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली के हेलमेट पर तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का बाउंसर लग गया। इस बाउंसर के लगते हुए यकायक ह्यूज की याद ताजा हो गई. दक्षिण के सुपरस्टार कमल हासन ने े दोपहिया वाहन सवारों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किए जाने का समर्थन किया है. हासन ने लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है. हासन को फिल्म पापनाशम में दोपहिया वाहन की सवारी के शूटिंग दृश्य में हेलमेट नहीं पहनने के लिए हासन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.यह तो हुई हेलमेट की  अनिवार्यता और उसकी उपयोगिता की बात अगर छत्तीसगढ़ शासन ने यह नियम बनाया है तो यह उनके हित के लिये नहीं है. छत्तीसगढ़ की सड़के हर साल हजारों लोगों के खून से लाल होती हैं. कई घरों के लाल उनसे छिन जाते हैं. कई युवतियां विधवा हो जाती हैं. एसी हर स्थिति से निपटने के लिये हर दुपहिया चालक दूसरा सिर लगाकर चले तो किसी का क्या बिगड़ जायेगा. अपनी सुरक्षा आप स्वंय करें हेलमेट जरूर लगायें!



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

गरीबी हटाने का लक्ष्य अभी कोसो दूर!