विश्व कप से बस एक कदम दूर...क्या होगा?





2016 के टी 20 वर्ल्ड कप में रविवार 27 मार्च का मैच  सबसे बेहतरीन मैच था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और पूरे देश में टी 20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इस धमाकेदार एंट्री का जश्न मनाया.जश्र देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि वल्ड कप जीतने का जश्न कैसा होगा हालाकि उसे अभी वेस्ट इंडीज से खेलकर फायनल में अपना स्थान बनाना है. बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी टक्कर मिलने के बाद से ऑस्ट्रेलिया पर जीत को लेकर तमाम प्रशंसक आशंकित थे, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के प्रदर्शन ने टीम इंडिया को भारतीय दर्शकों के सपने को साकार कर दिखाया. इस जीत के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी और कप्तान धोनी को बेहतरीन लीडरशिप के लिए बधाई दी.क्रिकेट के प्रति देश में लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगता है कि लोग टीवी के सामने चिपके रहते हैं.कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अकेले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हैं. इस बात में कितना दम है इसका अंदाज  इसी से लगाया जा सकता है कि मैच के बाद आशीष नेहरा ने विराट कोहली की काफी तारीफ करने में कोई कमी नहीं की. नेहरा का कहना था कि पिछले तीन सालों में कोहली ने आपने आप में बहुत कुछ बदलाव किया है. खेल के साथ-साथ विराट कोहली ने अपनी जीवन शैली में भी काफी बदलाव लाया है.वर्तमान स्थिति मेें वास्तविकता यही है कि भारतीय टीम में मौजूदा दौर में अगर कोई शानदार खिलाड़ी है तो वह विराट ही है  जिसकी बदौलत भारत आज हम एक सम्मानजनक स्थिति में हैं. वर्ल्ड टी-20 में मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 31 मार्च को मुंबई में वेस्टइंडीज से होगा। मैच के हीरो कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबे का  वर्णन इसी से कर सकते हैं कि  उन्होंने पिछली चार पारियों में 55 गेंदों में 90 नाबाद, 33 गेंदों में 59 नाबाद, 36 गेंदों में 50 और 51 गेंदों 82 रन नाबाद बनाए हैं.मैच के दौरान 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन चूक गए,इसके बाद अगली दो गेंदों पर दो-दो रन लिए चैौथी गेंद पर चौका लगाया और अगली दो गेंदों पर फिर दो-दो रन लिए. धोनी-कोहली की रनिंग देखने लायक रही, 16वें ओवर में 12 रन बने 17वें ओवर में 8 रन ही बने। 18वें ओवर में 16 रन विराट ने ठोके, जबकि धोनी ने दो रन लिए, एक बार फिर दोनों की रनिंग शानदार रही। इस ओवर में कुल 19 रन बने. 19वें ओवर में कोहली ने कूल्टर नाइल को लगातार 3 चौके जड़ दिए। इसके बाद अंतिम गेंद पर एक चौका और जड़ दिया. इस ओवर में 16 रन बने. इसके बाद 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान धोनी ने चौका जमाकर जीत दिला दी. टीम इंडिया को रनगति बढ़ाने में लगातार परेशानी आ रही थी.11वें ओवर में केवल 3 रन ही बने और दबाव बढ़ता रहा। 12वें ओवर में विराट ने मैक्सवेल को छक्का लगाकर कुछ भरपाई की, इस ओवर में युवी-विराट ने 12 रन बटोरे.13वें ओवर में 9 रन आए.14वें ओवर की अंतिम गेंद पर फॉल्कनर ने युवराज को वॉटसन के हाथों कैच करा दिया। इस ओवर में 5 रन आए.भारतीय टीम का खेल जानदार है लेकिन उसे अपने बेटिंग साइड को और मजबूत करने की जरूरत है. अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया, लेकिन बाकी गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके। भारत में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। यह मैच अक्टूबर, 2007 को मुंबई और अक्टूबर, 2013 को राजकोट में खेले गए थे। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। वहीं वर्ल्ड टी-20 2016 में मोहली में बाद में बैटिंग करते हुए 6 विकेट से हराया.टीम इंडिया ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मैच जीते हैं, जिनमें से 5 बार उसे लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली है. टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर तीन बार जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हैं.खास बात यह कि विराट कोहली का औसत चेज करते समय सबसे ज्यादा है.मोहाली में टीम इंडिया ने इस मैच को मिलाकर दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों जीत लिए हैं। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 2009 में खेले गए मैच में 4 विकेट से हरा दिया था। आस्ट्रेलिया के बाद भारत का अगला मुकाबला सेमीफायनल में वेस्ट इंडीज से होना है दर्शकों को भारत के खेल पर पूरा विश्वास है. विश्व कप की उम्मीद लगाये बैठे दर्शकों के लिये वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की जीत अहम मानी जायेगी.वेस्ट इंडीज की टीम वहीं है जो अफगानिस्तान से हार चुकी है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

गरीबी हटाने का लक्ष्य अभी कोसो दूर!