थरूर की परेशानी ओर राजनीति मे जहर का घूट पीते वरिष्ठ

थरूर की परेशानी ओर राजनीति मे जहर का घूट पीते वरिष्ठ


कांग्रेस अंदर ही अंदर झुलसने लगी है: अब उसके बडे नेता नेत्रत्‍व को लेकर खुल्‍लम खुल्‍ला बेबाक हैं:सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर इस मामले में सबसे आगे हैं वे कोई भी बात खुलकर कहने के लिये प्रसिद्व है: हालाकि शशि थरूर से पहले भी कई नेता इस मामले पर अपना मत जाहिर कर चुके है लेकिन इस बार उन्‍होनें पार्टी को सीधे सीधे कह दिया है कि वह जल्‍द से जल्‍द नया अध्‍यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू करें, उनके मुताबिक, अगर राहुल दोबारा अध्‍यक्ष नहीं बनना चाहते तो पार्टी आगे बढ़े: दूसरी ओर सचिन पायलट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने के बाद क्‍या कांग्रेस महासचिव बनेंगें यह भी अब चर्चा का विषय है: दूसरी ओर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का मानना है कि कांग्रेस को अपनी छवि बचाने के लिए पूर्णकालिक अध्‍यक्ष चुनना ही होगा: उनका मत है कि जनता के बीच पार्टी की छवि 'दिशाहीन' दल की हो चली है, इसे तोड़ने के लिए एक फुल-टाइम अध्‍यक्ष की जरूरत है: थरूर मानते है कि राहुल गांधी में वह 'दम और काबिलियत' है कि वह पार्टी को फिर से लीड कर सकते हैं हालांकि वे यह भी कहते हैं कि अगर राहुल फिर अध्‍यक्ष नहीं बनना चाहते तो कांग्रेस को नया अध्‍यक्ष चुनने की कवायद शुरू कर देनी चाहिए: थरूर अपने इस बयान से क्‍या संकेत देना चाहते हैं यह कोई भी समझ सकता है: असल में वे कमजोर पाटी को यह बताना चाहते हैं कि उनका दल अब परिवर्तन चाहता है:थरूर का यह बयान पुन: उस वक्‍त आया जब सोनिया गांधी अंतरिम अध्‍यक्ष के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा कर रही थी: उन्‍हें पिछले साल 10 अगस्‍त को ही राहुल गांधी के इस्‍तीफे के बाद, मजबूरी में कमान सौंपी गई थी: थरूर ने यह सारी बाते देश की एक बडी समाचार एजेंसी के सामने कही है: उनका कहना है कि "मुझे यकीनन ये लगता है कि हमें अपने नेतृत्‍व को लेकर स्‍पष्‍ट होना चाहिए: थरूर ने सोनिया गांधी  के अंतरिम अध्‍यक्ष बनने का स्‍वागत किया था लेकिन वे ये भी मानते हैं कि अनिश्चितकाल तक उनसे यह पद संभालने की अपेक्षा रखना ठीक नहीं है।" कांग्रेस का युवा वर्ग वास्‍तव में अपने भविष्‍य के प्रति अनिश्चित  है वह कब तक पार्टी को इस हाल में देखती रहेगी: मध्‍यपदेश और राजस्‍थान के हालातों को पार्टी का युवा वर्ग भुला नहीं पा रही है: ज्‍योतिराधित्‍य सिंधिया का पार्टी छोड जाना और सचिन पायलेट का राजस्‍थान सरकार को हिला देना भी यह बताता है कि पार्टी को अपने नये नेता का चुनाव जल्‍द से जल्‍द कर लेना चहिये: कांग्रेस को जनता के बीच बन रही छवि को सुधारनी होगी: कांग्रेस के कई नेता यह मानते है कि कांग्रेस राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विपक्ष की भूमिका अदा करने में सक्षम नहीं है" इसी संदर्भ में पार्टी में थरूर जैसे नेता मानते हैं कि पार्टी को जल्‍द से जल्‍द लोकतांत्रिक ढंग से पूर्णकालिक अध्‍यक्ष चुनने की प्रकिया शुरू करनी चाहिए: ऐसे लोग चाहते है कि पार्टी का नेत्रत्‍व करने वाले नये नेता को इतनी ताकत मिले कि वह पार्टी को संगठन के स्‍तर पर फिर से खड़ा कर सके। थरूर के बयान के बाद कांग्रेस के भीतर फिर से राहुल गांधी को अध्‍यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ जाये तो आश्‍चर्य नहीं करना चाहिये लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्‍य में वह कितना पार्टी को संभाल पायेंगे यह भी यक्ष प्रश्‍न है: दूध का जला छाछ भी फूक  फूक कर पीता है फिर यह तो राहुल गांधी है जो पिछले लोकसभा में अपने नेतत्‍व में हुई हार से बुरी तरह हारकर अभी अभी स्‍वस्‍थ हुए हैं:मानना यही है कि राहुल गांधी फिर से कमान संभालने को तैयार हैं तो उन्‍हें बस अपना इस्‍तीफा वापस लेना है, उन्‍हें दिसंबर 2022 तक के लिए चुना गया था लेकिन अगर वह ऐसा नहीं चाहते तो क्‍या कांग्रेस इसी हाल में अपने आपकों कायम रखेगी: राहुल गांधी वैसे भी अपने इस्‍तीफे के बाद काफी सक्रिय रहे हैं और सरकार को कई बार आइना दिखाया है लकिन ऐसा नहीं है कि वह जनता के बीच उस ढंग से अपनी पैठ कायम कर पाये हैं जैसा दूसरे राजनेता अब तक कर पाये है: अगर वह दुबारा कांग्रेस का नेत्रत्‍व करते है तो उन्‍हें और कडी मेहनत करनी होगी:देश में करोना संकट, पलायन और अल्‍पसंख्‍यकों के मामले तथा चीन की घुसपैठ के मामले में राहुलगांधी की मुखरता के साथ युवाओं को आशा है कि कांग्रेस को आगे बढाने में वे ही उनके लिये सक्षम नेता है: इस बीच राजस्थान के सियासी संकट के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्‍ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है: कांग्रेस ने उन्‍हे दोबारा प्रदेश अध्‍यक्ष का पद देने की संभावनाओं से इनकार कर दिया है: हालांकि उन्‍हें कांग्रेस पार्टी का राष्‍ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है: पार्टी आलाकमान का रूख देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुंह से निकल ही गया कि राजनीति में कभी-कभी जहर का घूंट पीना पड़ता है:

Senior smuggler of poison in Tharoor's troubles and politics



The Congress has started scorching inside: now its elder leaders are openly open about secrecy: senior leader of the oldest party Congress Shashi Tharoor is at the forefront in this matter. He is famous for saying anything openly: However from Shashi Tharoor In the past, many leaders have expressed their opinion on this matter but this time they have directly told the party to start the process of electing a new president as soon as possible, according to them, if Rahul does not want to become the president again, the party will move forward Increased: On the other hand, after meeting Sachin Pilot Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi, whether he will become Congress General Secretary is also a matter of discussion: On the other hand Congress MP Shashi  believes that the Congress must choose a full-time president to save his image: He is of the opinion that the party's image has become a 'directionless' party among the masses, a full-time president is needed to break it: Tharoor believes that Rahul Gandhi has the 'strength and competence' to make the party Can lead again though they also say if Rahul not the president again If you want to be, then Congress should start the exercise of choosing a new president: One can understand what Tharoor wants to indicate with his statement: Actually, he wants to tell the weak party that his party now wants change: Tharoor's statement again came at a time when Sonia Gandhi was completing a one-year term as interim president: she was handed the command in compulsion, following Rahul Gandhi's resignation on August 10 last year: Tharoor The whole thing has been told in front of a big news agency of the country: He says that "I definitely think we should be clear about our leadership: Tharoor had welcomed Sonia Gandhi to become the interim president but he also believed It is not right to expect him to hold this position indefinitely. " The youth of Congress is really uncertain about its future. How long will it keep looking at the party in this situation: The party's youth is not forgetting the state of Madhya Pradesh and Rajasthan: Jyotiraditya Scindia's leaving the party and Sachin Pilot's Rajasthan Shaking the government also suggests that the party should elect its new leader as soon as possible: Congress needs to improve the image being created among the people: Many Congress leaders believe that the role of the opposition at the national level is the Congress Not able to pay. "It is in this context that leaders like Tharoor in the party believe that the party should start the process of electing a full-time president democratically as soon as possible: Such people want the new leader who leads the party so much power Should he be able to bring the party back to the organization level. After Tharoor's statement, the demand for Rahul Gandhi to be president again within the Congress should not be surprising, but in the present perspective how much will he be able to handle the party? This also The only question is: even the buttermilk of milk drinks bitterly and then it is Rahul Gandhi who has just recovered after losing his leadership in the last Lok Sabha in a bad way: believe it is Rahul Gandhi to take command again Ready, he just has to withdraw his resignation, he was elected till December 2022 but if he does not want to do so, will the Congress maintain its position in the same condition: Rahul Gandhi has been very active after his resignation and The government has been shown a mirror many times, but it is not that he has been able to establish his public footing in the same way as other politicians have done so far: If he faces the Congress again, he will have to work harder: With Rahul Gandhi's outspokenness in the Karona crisis, migration and minorities in the country, and China infiltration, the youth hopes that he is the leader capable of advancing the Congress: Meanwhile, in the midst of the political crisis of Rajasthan, the former deputy Chief Minister Sachin Pilot along with his supporting MLAs in Delhi, Rahul Gandhi and Priyanka Have met Gandhi: Congress has denied him the possibility of giving him the post of State President again: Although he can be made the National General Secretary of the Congress Party: Seeing the attitude of the party high command, Chief Minister Ashok Gehlot is out of the way Gone that in politics sometimes one has to drink a sip of poison:



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

छेडछाड की बलि चढ़ी नेहा-