आरूषी से लेकर सुनंदा,जिया लैैला, मीनाक्षी और शीना वोरा तक सब रहस्यमय!



 नोएडा दिल्ली का आरूषी-हेमराज हत्याकांड आज उस समय याद आ रहा है जब देश के हाइप्रोफाइल शीना वोरा मर्डर केस की रहस्यमय परते एक के बाद एक खुलती चली जा रही है.तीन साल बाद उजागर इस कांड में रहस्य-रोमांच दोनों है-इस कांड के प्राय: सभी आठ पात्र लगभग- लगभग सामने आ चुके हैं लेकिन अभी बहुत से प्रश्नों का उत्तर बाकी है जो शायद आने वाले दिनों में उजागर होंगे इस बीच यहां आरूषी-हेमराज हत्याकांड का भी जिक्र हो रहा है तो बालीवुड की कुछ खास अदाकाराओं और हाई प्रोफाइल पूर्व मंत्री के पत्नी की मौत के रहस्य का भी जिक्र होने लगा है. चुनाव के पूर्व भारत के विदेश राज्य मंत्री रह चुके शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर भी रहस्यमय परिस्थितियों मेें दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गई थी. इस पूरे मामले में थरूर पर उंगली उठी चूंकि उनका सुनंदा के अलावा पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार से संबंध बताया जाता है. पहले सुनन्दा की मृत्यु का कारण खुदखुशी बताया गया लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि उनकी मौत अन्य कारणों से हुई। पति थरूर पर जब संदेह हुआ तो मामला सीबीआई तक पहुंचा और अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है. बालीवुड की कम से कम तीन अदाकाराओं की मौत भी रहस्यमय ढंग से हुई जिसमें उबरती अदाकारा जिया खान,लैला और मीनाक्षी थापा का नाम शामिल है.जिया खान का संबन्ध फिल्म अदाकार आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से था. सूरज पर शक जताया गया कि उसकी मौत के पीछे की वजह सूरज पंचोली है मामला अभी भी जांच के दायरे में है यही स्थिति वालीवुड की एक अन्य अभिनेत्री लैला की हुई लैला को पांच बहनों के साथ उसके सौतेले पिता ने प्रापर्टी के लिये जिंदा दफना दिया था. मीनाक्षी थापा का कत्ल फिरौती के लिये किया गया आरोपी उसका सर लेकर घूमते रहे और अंत में एक जगह फेककर चलते बने.ऐसे-ऐसे मर्डर मिस्ट्रियों से भरा पड़ा हैै हमारा क्राइम बाजार. इस बीच शीना वोरा के मर्डर का रहस्य तीन साल बाद उसकी मां के ड्रायवर की गिरफतारी के बाद उजागर हुआ तो चौकाने वाले रिश्तों ने सबको हैरान कर दिया कि क्या ऐसा भी होता है? जो तथ्य सामने आये हैंं वे ही उजागर करते हैं कि इस मर्डर के पीछे वजह सेक्स और प्रोपर्टी दोनों से है.शीना की मां इन्द्राणी मुखर्जी यद्यपि हाईप्रोफाइल महिला बताई जाती रही परन्तु उसका सारा बेकग्राउण्ड एक रहस्यमय और छिपी दास्तान थी-अब पता चला कि उसने पांच पति बनाये. वैश्यावृत्ति करते पकड़ी भी गई बाद के समय में पैसे वालों को फंसाती रही और एक के बाद एक पांच लोगों को अपने सौंदर्य जाल में फंसाकर उनसे संबन्ध तोड़ती रही प्रापर्टी के लिये कुछ भी करने को तैयार इस महिला ने अपनी बेटी को भी रास्ते से
हटा दिया इसके पीछे भी सेक्स और संपत्ति दोनों ही कारण बताया जा रहा है. रिश्तों की एक पूरी गड़बड़ श्रंखला ने मर्डर केस को देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री बना दी है. बहरहाल इस मामले का और पर्दाफाश होना बाकी है जबकि इस कड़ी  में अगर इससे पूर्व नोएडा में चर्चित आरूषी तलवार हत्याकांड की ओर मुड़ा जाये तो वह भी अनोखे रिश्तों की दास्तान है. आरूषी स्वयं टेस्ट ट्यूब बेबी थी जबकि तलवार दंपत्ति की यह इकलौती संतान थी जिसका मर्डर पूरे बंद मकान में सिर्फ मां-बाप की उपस्थिति में हुआ आरोप लगा नौकर हेमराज पर! जो भी बाद में मृत पाया गया. एक अनोखी मर्डर मिस्ट्री के अलावा ऑनर किलिंग का भी एक वीभत्स रूप इसमें देखने को मिला जिसमें पुलिस,सीबीआई सब अंत तक इस कांड के रहस्यों को खोलने में उलझी रही और अंत में परिस्थितिजन्य हालात में मां और पिता को ही इस कांड का दोषी मानकर उम्र कैद की सजा सुनाई गई.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

गरीबी हटाने का लक्ष्य अभी कोसो दूर!