कांग्रेस में सब ठीक नहीं, क्‍या सोनिया कांग्रेस को बचा पायेंगी?All is not well in the Congress, will Sonia be able to save the Congress?

 

कांग्रेस में सब ठीक नहीं, क्‍या सोनिया कांग्रेस को बचा पायेंगी?

वरिष्‍ठो के आक्रोश ने पार्टी में सोच पैदा की

एक साल से ददक रही चिंगारी अब आग का रूप लेने लगी

क्‍या आपस में लडकर पार्टी दो फाड होगी?

क्‍या देश से कांग्रेस का अस्तित्‍व मिटाने का सपना साकार होने वाला है?

 

 

सोनिया जी, पार्टी को महज इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाने से बचा लें: परिवार के मोह से ऊपर उठकर काम करें: पार्टी की लोकतांत्रिक परंपराओं को फिर से स्थापित करें: यूपी में पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है यह बात ओर किसी की नहीं बल्कि सोनिया गांधी की पार्टी के नेताओं की चिटठी का वह अंश है जो उन्‍होंने पिछले साल दल से निकालने के बाद एक चिटठी में उनको लिखी थी:

बिहार चुनाव के बाद अब यही मुददा फिर बढचढकर बोल रहा है: सीनियर कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल ने यह कहते हुए कि "बिहार के चुनावों और दूसरे राज्यों के उप-चुनावों में कांग्रेस की परफॉर्मेंस पर अब तक टॉप लीडरशिप की राय तक सामने नहीं आई है शायद उन्हें सब ठीक लग रहा है और इसे सामान्य घटना माना जा रहा है, मेरे पास सिर्फ लीडरशिप के आस-पास के लोगों की आवाज पहुंचती है मुझे सिर्फ इतना ही पता होता है।"कपिल सिब्‍बल ने कांग्रेस को नींद से जगाने की कोशिश कर डाली है: विपक्ष ने  कांग्रेस नेता के इस बयान को तुरंत हाथो हाथ लिया: नरेन्‍द्र मोदी के मंत्री रामदास अठावले ने बयान दिया कि गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए,
कांग्रेस में उनका अपमान हो रहा: यहां यह बता दे कि इस साल चौबीस अगस्‍त कों कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी के रवैये पर नारजगी जताई थी तथा
आजाद और सिब्बल समेत तेईस  नेताओं ने कांग्रेस में बड़े बदलावों के लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी तब चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर राहुल गांधी ने भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया था: अब इसी को लेकर तथा सिब्‍बल के ताजा बयान को लेकर अठावले ने यह बात कही है, अठावले नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री है,उनके अनुसार "अगर आजाद और सिब्बल का कांग्रेस में अपमान हो रहा है, तो उन्हें फैसला लेना चाहिए, जिन लोगों ने कांग्रेस को खड़ा किया, उन पर आरोप लगाकर राहुल गांधी गलत कर रहे हैं:अठावले ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार आगे भी सत्ता में रहेगी अगले आम चुनाव में तीन सौ पचास सीटें मिलने की उम्मीद है, भाजपा आम लोगों की पार्टी है: सभी जातियों, वर्गों और धर्मों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।"आजाद और सिब्बल कांग्रेस के उन तेईस नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी में बड़े बदलावों की मांग करते हुए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी: चौबीस अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ था: बैठक के बीच खबर आई कि राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर भाजपा से साठगांठ करने के आरोप लगा दिए, आजाद और सिब्बल ने इस पर नाराजगी जताई, लेकिन बाद में दोनों ने कहा कि राहुल ने मिलीभगत जैसी कोई बात नहीं बोली जबकि आजाद ने वर्किंग कमेटी की बैठक के तीन दिन बाद यानी सत्‍ताईय अगस्त को फिर से पार्टी के प्रमुख पदों पर चुनाव करवाने पर जोर दिया। उन्होंने इस बैठक में कहा  कि, "चुने हुए लोग लीड करेंगे तो पार्टी के लिए अच्छा होगा, नहीं तो कांग्रेस अगले पचास साल तक विपक्ष में बैठी रहेगी, हो सकता है कि नियुक्त किए जाने वाले अध्यक्ष को एक प्रतिशत लोगों का भी समर्थन नहीं हो।"पिछले साल पार्टी से निकाले गए नौ  नेताओं ने भी सोनिया गांधी से यही कहा था कि परिवार मोह से ऊपर उठकर सोचें; इन नेताओं ने प्रियंका के कामकाज पर भी सवाल उठाए थे चिट्‌ठी लिखने वालों में दो प्रमुख नेता पूर्व सांसद संतोष सिंह और पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी शामिल हैं इन नेताओ ने सोनिया गांधी को सलाह दी थी कि "हम लगभग एक साल से आपसे मिलने के लिए अपॉइंटमेंट मांग रहे हैं, लेकिन मना कर दिया जाता है, हमने अपने निष्कासन के खिलाफ अपील की थी,
केंद्रीय अनुशासन समिति को इस पर विचार करने का समय नहीं मिला: पार्टी के पदों पर उन लोगों का कब्जा है
, जो वेतन के आधार पर काम कर रहे हैं, वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं: ये नेता पार्टी की विचारधारा से परिचित नहीं हैं, लेकिन उन्हें यूपी में पार्टी को दिशा देने का काम सौंपा गया है: ये लोग उन नेताओं के प्रदर्शन का आकलन कर रहे हैं, जो 1977-80 के संकट के दौरान कांग्रेस के साथ चट्टान की तरह खड़े थे।""लोकतांत्रिक मानदंडों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है: उन्हें अपमानित किया जा रहा है, वास्तव में, हमें मीडिया से हमारे निष्कासन के बारे में पता चला था, जो राज्य इकाई में नई कार्य संस्कृति की बात करता है, नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मौजूदा मामलों से आंखें मूंद ली गईं तो कांग्रेस को उस यूपी में बड़ा नुकसान होगा, जो कभी पार्टी का गढ़ हुआ करता था: दिलचस्‍प तथ्‍य तो य‍ह है कि पार्टी के वरिष्‍ट व पुराने नेताओं के आरोपों को कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्‍व प्राय: अनदेखा ही करता रहा: अब बिहार चुनाव के बाद कपिल सिब्‍बल के बयान के बाद सारी बाते फिर ताजी हो गई है: बिहार में कांग्रेस राजद गठबंधन की हार पर  यह कहकर सनसनी पैदा कर दी है कि कांग्रेस ने शायद हर हार को नियति मान लिया, लीडरशिप को सब ठीक लग रहा है सिब्बल का कहना है कि बिहार और उप-चुनावों के नतीजों से ऐसा लग रहा है कि देश की जनता कांग्रेस को प्रभावी विकल्प नहीं मान रही है। गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस को एक सीट नहीं मिली, लोकसभा चुनाव में भी यही हाल रहा था: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को दो प्रतिशत  से भी कम वोट मिले। गुजरात में कांग्रेस के तीन कैंडिडेट्स की जमानत जब्त हो गई: सिब्बल यहीं नहीं रूकते वे कहते है कि पार्टी ने छै सालों में आत्ममंथन नहीं किया तो अब इसकी उम्मीद कैसे कर सकते हैं? हमें कमजोरियां पता हैं, यह भी जानते हैं संगठन के स्तर पर क्या समस्या है: शायद समाधान भी सबको पता है, लेकिन इसे अपनाना नहीं चाहते: अगर यही हाल रहा तो पार्टी को नुकसान होता रहेगा: कांग्रेस की दुर्दशा से सबको चिंता है:कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर नॉमिनेटेड हैं, सीडब्‍लूसी को पार्टी के कॉन्स्टीट्यूशन के मुताबिक डेमोक्रेटिक बनाना होगा, आप नॉमिनेटेड सदस्यों से यह सवाल उठाने की उम्मीद नहीं कर सकते कि आखिर पार्टी हर चुनाव में कमजोर क्यों हो रही है
? इधर कपिल सिब्‍बल को जवाब देने राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत कूद पडे उन्‍होंने कहृा "कपिल सिब्बल जी को हमारे अंदरूनी मसलों की मीडिया में चर्चा करने की ज़रूरत नहीं थी, इससे देश भर में हमारे कार्यकर्ताओं की भावनाएँ आहत हुई हैं." जबकि कांग्रेस के ही दूसरे वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद यह कह चुके हैं कि कांग्रेस में प्रमुख पदों पर चुनाव नहीं हुए तो पचास साल तक विपक्ष में ही बैठे रहेंगे: आजाद का बयान कांग्रेस वर्किंग कमेटी  की मीटिंग के तीन दिन बाद आया था: सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में रिजॉल्यूशन पास कर सोनिया गांधी से अपील की थी कि जब तक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सेशन बुलाने की स्थितियां नहीं बनें, तब तक आप ही अंतरिम अध्यक्ष बनी रहें: सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में यह बात सामने आई कि चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर राहुल गांधी ने भाजपा से मिलीभगत के आरोप लगा दिए, इस पर आजाद ने कहा था कि आरोप साबित हुए तो पार्टी छोड़ देंगे हालांकि, बाद में सफाई दी कि राहुल ने मिलीभगत जैसी कोई बात नहीं कही थी:यूपी की लखीमपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने चिट्‌ठी लिखने वाले नेताओं के खिलाफ पांच प्रस्ताव पारित किए इनमें एक में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को पार्टी से निकालने की मांग की गई इसके विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने उस समय कहा था यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी में कांग्रेस जितिन प्रसाद को आधिकारिक तौर पर निशाना बना रही है: पार्टी को अपने लोगों पर नहीं, बल्कि भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है:कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी सिब्बल का पक्ष लिया  तथा कहा- भविष्यज्ञानी।तिवारी भी सोनिया को चिट्‌ठी लिखने वालों में से एक हैं:कांग्रेस पार्टी देश में एक लम्‍बे समय तक सत्‍ता में रही है वह यह भूल गई है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र्र मोदी कांग्रेस को पूरे देश से मिटा देने की बात कहकर सत्‍ता में आये थे: लगता है कांग्रेस के लोग ही अब मोदी के सपने को साकार करने में लग गये हैं:

 
All is not well in the Congress, will Sonia be able to save the Congress?

 

The resentment of the seniors created thinking in the party

 

The spark that had been burning for a year now started taking the form of fire

 

Will the party be two torn apart?

 

Is the dream of erasing the existence of Congress from the country coming true?

 

 

 

 

 

"Soniaji, save the party from being a part of history: Work above family fascination: Re-establish the party's democratic traditions: The party is going through its worst phase in UP." It is the excerpt from the letter of none but the leaders of Sonia Gandhi's party which she wrote to him in a letter after being removed from the party last year: "

 

 

 

 

 

After Bihar elections, now this issue is speaking again: Senior Congress leader Kapil Sibal has said that "the top leadership opinion has not yet come out on the performance of Congress in Bihar elections and by-elections in other states." Perhaps they are feeling all right and it is being considered as a normal phenomenon, I only get the voice of the people around the leadership. I only know that. ”Kapil Sibal tried to awaken the Congress It is cast: Opposition immediately took this statement of Congress leader: Narendra Modi's minister Ramdas Athawale said that Ghulam Nabi Azad and Kapil Sibal should join BJP, they are being insulted in Congress: tell it here Give that this year, in the twenty-fourth August Congress Working Committee meeting, Rahul Gandhi's attitude was expressed and twenty-three leaders including Azad and Sibal wrote to Sonia Gandhi for major changes in the Congress, then Rahul Gandhi on the leaders writing Allegations of collusion with BJP: Now about this and Sibal's latest statement Regarding neither, Athawale has said this, Athawale is the Minister of State for Social Justice and Empowerment in the Narendra Modi government, according to him, "If Azad and Sibal are being insulted in the Congress, they should take a decision, the people who have made the Congress stand Rahul Gandhi is doing wrong by accusing them: Athawale also said that the NDA government will continue to be in power in the next general election, it is expected to get 350 seats, BJP is a party of common people: all castes, classes And people of religions are joining the BJP. "Azad and Sibal are among the twenty-three Congress leaders who wrote a letter to Sonia Gandhi demanding major changes in the party: At the Congress Working Committee meeting on August 24, this There was an uproar on the issue: There was news between the meeting that Rahul Gandhi accused the leaders writing the letter for colluding with the BJP, Azad and Sibal expressed their displeasure over this, but later both said that Rahul had something like collusion Did not say when Azad again three days after the working committee meeting, ie on August August Emphasized to hold elections for key party posts. He said in this meeting that, "If elected people lead, it will be good for the party, otherwise the Congress will be sitting in opposition for the next fifty years, maybe even one percent of the people to be appointed will not have the support of the people." "Last year, nine leaders who were expelled from the party had also told Sonia Gandhi to think above family fascination; These leaders had also questioned Priyanka's work. Those who wrote the letter include two prominent leaders, former MP Santosh Singh and former minister Satyadev Tripathi. These leaders had advised Sonia Gandhi that "we are going to meet you for almost a year." Demanding, but refusing, we appealed against our expulsion, the Central Discipline Committee did not get time to consider it: party posts are occupied by those who work on a salary basis They are not even the primary members of the party: These leaders are not familiar with the ideology of the party, but they have been tasked to give direction to the party in UP: These people are assessing the performance of those leaders, who were 1977 During the -80 crisis, Congress stood as a rock. "" The norms of democratic norms are being ripped off. Senior leaders are being targeted: they are being insulted, in fact, we are being expelled from the media It was learned that talks about the new work culture in the state unit, the leaders warned that if If blinded by current affairs, the Congress will suffer a major loss in the UP that once used to be the party's stronghold: The interesting fact is that the current leadership of the Congress often ignores the allegations of senior and old leaders of the party. Now: Now after the Bihar elections, after Kapil Sibal's statement, all the things have become fresh again: The Congress has created a sensation on the defeat of the RJD alliance in Bihar saying that "Congress may accept every defeat as a destiny Everything looks fine ”Sibal says that with the results of Bihar and by-elections it seems that the people of the country are not considering Congress as an effective alternative. The Congress did not get a single seat in the Gujarat by-election, the same was the case in the Lok Sabha elections: Congress candidates got less than two percent of the vote in some seats in the Uttar Pradesh by-election. The bail of three Congress candidates in Gujarat was forfeited: Sibal does not stop here, he says that if the party has not introspective in six years, how can we expect it now?  We know the weaknesses, we also know what is the problem at the organization level: Perhaps everyone knows the solution but do not want to adopt it: If this is the situation then the party will continue to suffer: The Congress' plight worries everyone: Congress Working committee members are nominated, the CWG will have to be made Democratic as per the party's constitution, you cannot expect the nominated members to question why the party is getting weaker in every election? Here, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot jumped in to answer Kapil Sibmal, saying, "Kapil Sibal ji did not have to discuss our internal issues in the media, this has hurt the sentiments of our activists across the country." While another senior leader of Congress, Ghulam Nabi Azad, has said that if elections are not held for key positions in the Congress, he will remain in opposition for fifty years: Azad's statement came three days after the meeting of the Congress Working Committee: CWC After passing the resolution in the meeting, he appealed to Sonia Gandhi that till the conditions are called for the session of the All India Congress Committee, you will remain the interim president: It was revealed in the CWC meeting that Rahul on the leaders writing the letter Gandhi made allegations of complicity with the BJP, Azad said that if the allegations were proved, he would leave the party.However, later clarified that Rahul had not said anything like complicity: Lakhimpur District Congress Committee of UP wrote letters Five of the resolutions were passed against the leaders, in which one of them demanded the removal of former Union Minister Jitin Prasad from the party, in protest against this, senior party leader Kapil Sibal had said at the time that 'It is unfortunate that Congress Jitin Prasad is official in UP Targeting as follows: The party needs to carry out a surgical strike not on its own people, but on the BJP: 'Congress MP Manish Tiwari also favored Sibal and said -' futurist '. Tiwari is also one of those who wrote letters to Sonia: Congress Party Desh I have been in power for a long time, she has forgotten that Prime Minister Narendra Modi came to power by saying that the Congress should be wiped out of the country: It seems that the people of Congress have now started realizing Modi's dream Huh:

 

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

छेडछाड की बलि चढ़ी नेहा-