कब तक मौन रहोगे विदुरों? जब सर ही कट जायेगा तो….!

 



कब तक मौन रहोगे विदुरों? जब सर ही कट जायेगा तो….!

रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी डायरी में लिखा है कि मुझे एक शालीन कवि होने के नाते रक्त पीने जैसी बात शायद नहीं लिखनी चाहिए थी पर मैंने इसलिए लिख दी है ताकि आने वाले कल में इतिहास याद रखें कि जब सब सरकारी सरोकारी लोग मौन थे तो इस देश के एक कवि को इतना गुस्सा आया था कि उसने रक्त पी जाने जैसी कामना कर डाली थी वहीं हिंदी के यशस्वी कवि कुमार विश्वास ने हाथरस रेप केस में अपनी पीड़ा व्यक् की है और अपने यूट्यूब चैनल पर कुमार ने लगातार 19 मिनट तक इस विषय पर अपनी बात रखी: उन्होंने इसे महाभारत की कथा और भारत की वर्तमान स्थिति से जोड़ा और नेताओं को जमकर कोसा: कुमार ने सवाल उठाए कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी लोग सवाल क्यों नहीं उठा रहे?"कब तक मौन रहोगे विदुरों? कब अपने लब खोलोगे ? जब सर ही कट जायेगा तो किस मुंह से क्या बोलोगे..?” हाथरस में बिखरे आंसू का सैलाब अभी थमा नहीं कि बलरामपुर में भी ठीक वैसी ही घटना ने पूरे देश को ही रूला दिया यह कहते हुए कि है भगवान हम आपके द्वारा तोहफे में दी गई बे‍टियों की रक्षा इन हैवानों से कैसे करें? यूपी के हाथरस में दुष्‍कर्म’’हत्‍या मौत के दूसरे दिन ही गांधी जयंती के सिर्फ दो दिन पहले बलरामपुर में 22 साल की एक और दलित युवती दुष्‍कर्म का शिकार हो गई:दुष्‍कर्मियेां ने बेटी की कमर और पैर तोड दिये थे वह बेहोशी की हालत में घर पहुंची जहां से उसे अस्‍पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड दिया: युवती घर से कालेज का फीस जमा करने के लिये निकली थी नौ घंटे बाद बेहोशी की हालत में लौटी तो वह न खड़ी हो पा रही थी, न बोल पा रही थी, बस इतना कह पाई- हम मर जाएंगे  बताया जा रहा है कि इस कालेज छात्रा को किडनैप कर इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और फिर 2 आरोपियों ने दुष्कर्म किया। लड़की की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने साहिल और शाहिद नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है मामला गैंसड़ी इलाके का है:यूपी का हाथरस,बलरामपुर ही नहीं देश के कई राज्‍य पिछले चौबीस घंटो के दौरान बलात्‍कार की वीभत्‍स घटनाओं से सहमा हुआ है: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से 60 किलोमीटर दूर झिरन्या तहसील में 15 साल की लड़की के अपहरण और गैंगरेप की घटना सामने आई है लडकी के भाई के अनुसार रात 1 बजे तीन युवक आए, उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा, पानी लेने के बाद तीनों चले गए: दस मिनट बाद तीनों वापस आए और इस बार शराब मांगी: मना करने पर तीनों बहन को उठाकर ले गए: विरोध किया तो उसे डंडे से खूब पीटा: पीड़ित ने बताया कि तीनों ने उसका मुंह कपड़े से बांध दिया था ताकि चिल्ला न सके: तीनों ने दुष्कर्म के बाद लात-घूंसों से पीटा, लडकी ने बताया  वे मेरा गला दबा रहे थे, मुझे लगा अब नहीं बचूंगी, लेकिन मुझे छोड़कर भाग गए: मध्यप्रदेश के ही खंडवा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसे जंगल में छोड़ने का मामला सामने आया है: खालवा इलाके में रहने वाली लड़की की मेले में 19 साल के राजकुमार कोरकू से मुलाकात हुई: वह उसे झांसा देकर अपने साथ खेत में ले गया यहां 11 दिनों तक राजकुमार ने किशोरी को अपने साथ रखा और दुष्कर्म करता रहा इसके बाद वह लड़की को पुनासा के जंगल में छोड़कर भाग गया: राजकुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया: बिहार के लखीसराय जिले में नौवीं कक्षा के छात्र ने अपनी बहन की सहेली को धोखे से घर बुलाकर उसका रेप किया, लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी की: राजस्थान के सीकर में आरोपी 15 साल की बच्ची के साथ 9 महीने रेप करता रहा, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया: राजस्थान के सीकर जिले में 15 साल की लड़की के साथ 9 महीने तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है: इस मामले में आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि पुलिस में शिकायत करने के बाद वो पीड़ित की मां और भाभी को समझौता करने के लिए घर से उठाकर ले गए:राजस्थान के जयपुर के आमेर क्षेत्र में तीन मजदूरों ने स्कूल जा रही नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप किया: राजस्थान के अजमेर में दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने महिला को 8 घंटे तक बंधक बनाकर रखा: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने मायके दौराई गई थी, वहां उसे टीपू सुल्तान मिला वह फुसलाकर खेत में ले गया। यहां टीपू के दो साथी पहले से मौजूद थे: तीनों ने मिलकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। 8 घंटे तक रेप करने के बाद तीनों आरोपी उसे घर के पास छोड़कर चले गए. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी: यह कुछ ऐसी घटनाएं है जो हर वर्ग को सोचने के लिये विवश कर रहा है‍ कि आखिर हम अपनी बेटियों की रक्षा कैसे करें:कानून बना है लेकिन उसका खौफ होता तो लोग ऐसा नहीं करते: कठोर कानून होते हुए भी सजा में देरी और अपराधियों के बचाव के रास्‍ते ऐसे मामलो को बढावा दे रहे हैं:

 

 

 

 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

गरीबी हटाने का लक्ष्य अभी कोसो दूर!