पाक में इमरान की कुर्सी डगमगाई !
पाक में इमरान की कुर्सी डगमगाई ! पडौसी पाकिस्तान में राजनीतिक हालात ठीक नहीं है: इमरान खान की कुर्सी हिल गई है:विपक्षी पार्टियां एक हो गई है तथा नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने इमरान पर ताबड तोड जबाबी हमले कर दिये है: जनता सेना के खिलाफ है वहीं उसके लिये एक बुरी खबर और है कि वह , वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एपएटीएफ) की ' ग्रे सूची ' में संभवत:अभी बना रहेगा क्योंकि वैश्विक निगरानी कार्य योजना द्वारा दिए गए 27 लक्ष्यों में छह का अनुपालन करने में वह असफल रहा है ऐसा दावा बुधवार को मीडिया में प्रकाशित खबरों में किया गया: पाकिस्तान में नवाज शरीफ की बेटी इमरान खान के खिलाफ मोर्चा सम्हाले बैठी है: उनकी जनसभाओं में उमडती भीड से इमरान खान की कुर्सी हिलने लगी है: मरियम के भाषण इमरान को तीर जैसा चुभ रहे है और इसी का परिणाम है कि उसने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर अवान को गिरफतार कर लिया: गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक भूचाल आ गया और देश में गृह युद्ध जैसे हालात हो गए: पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी कि सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्मा...