कौन जिम्मेदार है शहर में पीलिया फैलाने के लिये?




जब प्यास लगती है, तब हम कुआं खोदते हें और जब बीमारी से मौते होने लगती है तब हमें याद आती है सफाइ!र् स्वास्थ्य कार्यक्रम! और दुनियाभर के एहतियाती कदम! राजधानी रायपुर के मोहल्लों में कम से कम तीन महीनों से पीलिया महामारी का रूप धारण किये हुए हैैं और हमने अपने इन्हीें  कालमों में यह भी बताया था कि इसके पीछे कौन से प्रमुख कारण है किन्तु किसी ने इसपर संज्ञान नहीं लिया, अब जब आज यह बीमारी संक्रामक रूप ले चुकी है और एक साथ दो-दो मौते हो चुकी है तब प्रशासन को याद आ रहा है कि हां कुछ तो करना पड़ेगा नहीं तो लोग कीड़े मकोडा़ें की तरह मरने लगेंगे. मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को भी आनन फानन में बीमारी की गंभीरता से अवगत करा दिया गया.लगातार लोगों के बीमार पड़ने के दौरान इसकी गंभीरता से अवगत कराने की जगह दो मौतों के बाद खबर उनके उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान ही पहुंचाई गई.रविवार को एक एनआईटी छात्र और बाद में एक महिला की मौत ने संपूर्ण प्रशासन को हिलाकर रख दिया और शहर  में सनसनी व दहशत का माहौल निर्मित हो गया.अफसरों ने बीमारी की गंभीरता से तो मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया पैसे भी स्वीकृत करा लिया लेकिन क्या एहतियातिक कदम उठाये गये? शहर आज भी गंदा है, मैला है और नालियां बदबूदार है इन्हीं नालियों के पास से लोगों के घरो के लिये नगर निगम की वे पाइप लाइनें गई हैं जिनसे लोग पीने का पानी लेते हैं. लोहे की पाइप लाइनें इतनी पुरानी  है कि इनके अंदर जंग लग चुकी है तथा इसमें कीड़ों ने अपना घर  बना लिया है. निगम शहर की नलों से पानी कम से कम दो या तीन बार खोलता है इसके बीच का समय कीडों का होता है जो नालियों  से निकलकर इन पाइप लाइनों में पहुंचते हैं. पानी चालू होते ही लोगों की भीड नलों की ओर दौड़ती है वे पानी भरते हैं साथ ही  कीडे मकोडा़ेें को भी अपने रसोई तक ले जाते हैं.पीलिया और उदर  रोग से संबन्धित अन्य बीमारियों की उत्पत्ती यहीं से होती है. निगम के एक बड़े अधिकारी रविवार को टीवी चैनल पर यह कहते हुए सुना गया कि लोगों को अपने घरों में पानी उबालकर पीना चाहिय,े आरओ लगाने की बात भी उन्होंने कहीं लेकिन कितने ऐसे लेाग हैं जो आरओ लगाने  के लिये सक्षम हैं?पानी गरमकर पीना  कहना आसान है लेकिन क्या यह भी हर समय ऐसा हो सकता है? हां हम मानते हैं कि निगम अपने ओवर हेड टैंकों से फिल्टर किया हुआ स्वच्छ पानी लोगों के घरों को भेजती है लेकिन यह भी सही है कि निगम द्वारा बिछाई गई पाइप लाइनें ही रायपुर के मोहल्लों में पीलिया फैला रही है,यह बदलने का काम उन मोहल्लों मे तो शुरू हो गया लेकिन अन्य वार्डाे का क्या  होगा? रविनगर की नालियां देखिये या सर्वोदय नगर हीरापुर की सेप्टिक  टैंक तरफ कीगलियां देखियें जहां सफाई शायद वर्षो से सफाई नहीं हुई.राजधानी रायपुऱ सहित छत्तीसगढ़ के प्राय: हर शहरों में लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी राज्य सरकार सहित नगर पालिकाओं और नगर निगमों की भी है. यह संस्थाएं आम नागरिकों से इसके लिये सालाना एक मुश्त रकम वसूल करती  है. यह न पटाने पर वे घरों के सामने सफाई नहीं कराते, स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं देते और नलों को काट भी देते हैं लेकिन सवाल  यह भी उठता है कि क्या नगर निगम का स्वास्थ्य व  संबन्धित अन्य विभागों का अमला कभी यह देखने का प्रयास भी करता है कि मोहल्लों या वार्डो में सफाई हो रही है या नहीं, नलों से पानी बराबर सप्लाई  की जा रही है या नहीं? वार्डो में स्ट्रीट लाइट जल रहे हैं कि नहीं?क्या कभी नगर निगम ने अपने  द्वारा सप्लाई किये जा रहे पानी को किसी के घर से सेम्पल लेकर टेस्ट किया  है?अगर हां तो बताये कितने घरों की टेस्टिगं की और क्या  निष्कर्ष निकला?बीमारी  फैलाने के लिये निगम तो जिम्मेदार है ही साथ ही शहर के लोग भी उतने ही जिम्मेदार है जो रोज हर सेके ण्ड नालियों व सड़कों में कचरा फेककर शहर को और गंदा कर रहे हैं! ऐसे लोगों पर  कार्रवाई की जिम्मेदारी भी  निगम की बनती है.यह भी बताया जाये कि कितने लोगों पर दण्डात्मक कार्रवाई की गई?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

गरीबी हटाने का लक्ष्य अभी कोसो दूर!