करोना तूफान है तो सोशल मीडिया सुनामी
करोना तूफान है तो सोशल मीडिया सुनामी! बात का बतंगढ़ बनाना तो कोई इनसे सीखें.. दुनिया के साढ़े छै: हजार से ज्यादा लोगों को खाकर भी करोना का दिल नहीं भरा! भारत ने कई मुसीबतों का सामना किया..... लेकिन अब भी दम है! एम.ए.जोसेफ हम भारतवासी जिस मिटठी के बने हैं वह अद्भुत है. हममें प्रतिरोधक शक्ति है. हममें सब कुछ सहने की शक्ति है. वह चाहे गुलामी का समय रहा हो,अकाल दुकाल हो,बाढ़ हो या भूकंम्प हो अथवा हेजा,प्लेग जैसी बीमारी! हमने प्राय: सभी पर फतह पाई है हमारा शरीर प्रदूषण भी झेल सकता है. रात का अंधेरा भी बर्दाश्त कर सकता है. तो गंदगी में भी जीवन बिताने की शक्ति ईश्वर ने हमें दे रखी है. आजादी के बाद से देश में कई कठिनाइयों का दौर रहा है.आजादी के समय और उसके बाद के दिनों मेें जो लोग पैदा हुए उनमें से कइयों ने अपनी मां को जंगल से लकड़ी काटकर खाना बनाते, चूल्हा फूकते देखा है वहीं मुसीबतों को पार करते हुए अपने बच्चों को पालते और शिक्षित करते देखा है.कुछ लोगों की स्थिति तो आज भी वैसे ही है. ऐसे संघर्ष के बाद अबका जीवन तो काफी परिवर्तन का है.दुनिया आज करोना वायरस का मुक...