पेट्रोल,डीजल की कीमतों में कमी ही हमारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लायेगी


 यू.एस. सहित कुछ देशों में इन्वैंट्री बढऩे और वल्र्ड मार्के ट में सप्लाई बढऩे से 1 महीने में क्रूड 10 प्रतिशत से ज्यादा सस्ता हुआ है इस सप्ताह गुरूवार को क्रूड 49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो पिछले 4 हफ्तों का लो लैवल है, दूसरी ओर इराक ने साफ  कर दिया है कि वह आगे क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाने जा रहा है इससे भी कच्चा तेल सस्ता होने से 1 मई को होने वाली तेल मार्कीटिंग कम्पनियों की पाक्षिक समीक्षा के दौरान पैट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम कम होने  की संभावना व्यक्त की जा रही है. कुछ और ओपेक देशों के भी ईराक की राह पर चलने से इंकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल जो स्थिति बनी है वल्र्ड मार्केट में क्रूड सस्ता होने का फायदा इंडियन कंज्यूमर्स को मिलेगा. आगे क्रू्रड और सस्ता होता है तो सरकार पैट्रोल-डीजल की कीमतों को और कम कर सकती है यह जनता की सरकार से उम्मीद भी है.हमारे देश  में शुरू से अर्थव्यवस्था एक तरह से तेल के भावों पर ही निर्भर रहता है. तेल के भाव बढऩे के साथ साथ वस्तुओं के भावों में भी वृद्वि होना शुरू हो जाती है इसमें कुछ वजह तो लोग कृत्रिम रूप  से भी बना लेते हैं जिसका बहाना भी पेट्रोल डीजल ही रहता है. सरकार के टैक्स भी पेट्रोल और डीजल पर भारी पड़ते हैं दूसरा उपभोक्ताओं को पेट्रोल पंपो से दिये जाने वाले तेल के नाप में आज तक किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं होने से हर बार नये नये तरीकों से पेट्रोल डीजल की  चोरी की जाकर उपभोक्ताओं की जेत पर डाका डाला जाता है. यूपी की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने सात पेट्रोल पंपों पर छापे मारकर जो खुलासा किया है उसने तो यह सोचने के लिये मजबूर कर दिया है कि हमारी जेबों पर किस किस तरीके से लोग डाका डालने में लगे हैं. जांच में पता चला कि इन पंपों पर मशीन में चिप और रिमोट सेंसर के जरिए हेराफेरी कर 1000 के बजाय 900-950 रुपए का ही पेट्रोल डाला जा रहा था इस तरह से एक पंप पर हर महीने 5 लाख से 15 लाख रुपए तक के पेट्रोल की चोरी हो रही थी. यह अकेले यूपी  का हाल नहीं हो सकता. इसके जाल  देश के विभिन्न भागों में फैले हो सकते हैं.चिप ही नहीं  कई अन्य तरीकों से भी  पेट्रोल व डीजल पंप वाले लोगों को लूटने का प्लन बनाकर चलते हैं सरकार को चाहिये कि एसे मामलों को जड़ से खत्म करने के लिये कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाये.खास बात तो यह कि धांधली में यूपी पेट्रोल पंप एसोसिशन के अध्यक्ष का पेट्रोल पंप भी शामिल बताया गया अर्थात चोरी में कोतवाल  भी शरीक है. एसटीएफ ने  गिरफ्तार व्यक्ति से जो जानकारी  हासिल की है वह चौकाने वाली है. इलेक्ट्रीशियन  ने राजधानी के अलावा अन्य जिलों के सैकड़ों पेट्रोल पंपों को एक तरह की चोरी के लायक बनाया और खूब पैसे भी कमाये.सरकार ने कुछ ही दिन पहले पेट्रोल और  डीजल के दामों में घटौत्री की है किन्तु जब ऐसी वारदाते पेट्रोल व डीजल पंपों पर होती है तो इसका नुकसान भी आम जनता को ही उठाना पड़ता है.यद्यपि भारत की तुलना में बांग्लादेश और नेपाल में एक लीटर पेेट्रोल की कीमत ज्यादा हैं किन्तु ऐसा भी नहीं कि हम यहां अपने प्रयासों से उपभोक्ताओं को और कम दामों में पेट्रोल डीजल दिला सकते हैँ. लीटर पेट्रोल की कीमत बांग्लादेश में 76.97 रुपए और नेपाल में 68.13 रुपए प्रति लीटर है जबकि दिल्ली में 1 लीटर डीजल की कीमत 46.12 रुपए प्रति लीटर है, जबकि श्रीलंका में इसकी कीमत 44.29 रुपए प्रति लीटर है। पाकिस्तान में 1 लीटर डीजल की कीमत 51.15 रुपए प्रति लीटरहै। बांग्?लादेश में एक लीटर डीजल 54.27 रुपए और नेपाल में 54.27 रुपए प्रति लीटर मिलता है। नेपाल अपनी पेट्रोलियम जरूरतों को भारत से पूरा करता है.अगर हम पडौस को  छोड़कर विदेश की तरह नजर दौड़ाये तो सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिलता है जहां इसकी कीमत एक रुपया प्रति लीटर से भी कम है,लिबिया में 6.94 रुपए प्रति लीटर, सउदी अरब में यह 10.31 रुपए प्रति लीटर,तुर्कमेनिस्तान में 22.62 रुपए प्रति लीटर, ईरान में करीब 22.69 रुपए प्रति लीटर है.हमारे  पडौसी पाकिस्तान में पेट्रो 44.05 रुपए प्रति लीटर श्रीलंका में 54.75 रुपए प्रति लीटर,नेपाल: 68.13 रुपए प्रति लीटर,बांग्लादेश: 76.97 रुपए प्रति लीटर और भूटान: 40.14 रुपए प्रति लीटर बेच रहा है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

छेडछाड की बलि चढ़ी नेहा-